घर पर पढ़ो अभियान
अभिय़ान को आरम्भ करने के लिए सभी शिक्षक नीचे लिखे निर्देशों क़ा पालन करें:-
अभिय़ान को आरम्भ करने के लिए सभी शिक्षक नीचे लिखे निर्देशों क़ा पालन करें:-
- अपनी कक्षा के विद्यार्थियों के अभिभावकों के मोबाइल नम्बर इकट्ठ़ा करें और उनके साथ WhatsApp ग्रुप
बनाएँ । उनके साथ SMS के माध्यम से सम्पर्क करें । जिस कक्षा को आप शैक्षिक वर्ष 2019-20 में पढाते थे, उन बच्चों के अभिभावकों के मोबाइल नम्बर लें। - हर दिन सीखने की गतिविधियों को अभिभावकों से WhatsApp ग्रुप और SMS के माध्यम से स़ांझ़ा करें।
- WhatsApp और फोन द्वारा अभिभावकों की सह़ायत़ा करें ताकि वे घर पर अपने बच्चे/बच्चों को सहायता
प्रदान कर सकें । - छात्रों की प्रगति जानने के लिए अभिभावकों को प्रोत्साहित करें कि वे फोटो / लिखित सन्देश द्वारा उनके क़ायों को स़ांझ़ा करें । शिक्षक प्रतिदिन 4 – 5 अभिभावकों से फोन पर वार्तालाप करके भी इसे सुनिश्चित करें।
- अभिभावकों को प्रोत्साहित करें कि वे WhatsApp तथा सोशल मीडिया पर “घर से पढाओ” अभियान के
अनुभवों को स़ांझ़ा करें ।
घर से पढ़ाओ शिक्षण सामग्री
- शिक्षकों द्व़ाऱा तैय़ार की गई शिक्षण स़ामग्री
- केन्द्रीय सामग्री के अतिरिक्त हम शिक्षको को शिक्षण सामग्री बनाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहेंगे। इस के लिए शिक्षक :-
▪ E – learning Resources के अंतर्गत उपलब्ध सामग्री का प्रयोग करें। आप इसके लिए SCERT की वेबसाइट पर जा सकते हैं – http://scertharyana.gov.in/e-learninghome/
▪ उत्कर्ष सस्था द्वारा प्रतिदिन छात्रों के लिए E-learning के संसाधन EduSAT की वेबसाइट
(www.haryanaedusat.com) पर उपलब्ध कराए जाएँगे। इसका लिंक छात्रों के साथ सांझा कर सकते हैं।
▪ आप अभिभावकों/ विद्यार्थियों के साथ Facebook Live अथवा Zoom द्वारा जुड कर कक्षा ले सकते हैं।
▪ पाठ्यक्रम पर आधारित आवश्यक विषयों पर Worksheets सांझा कर सकते हैं।
▪ ध्वनि सन्देश रिकॉर्ड करके Worksheets / कार्य की जानकारी सांझा कर सकते हैं।
3rd to 12th Deepak Help Books
👇👇👇👇👇