Department of School Education, Haryana
Click here to Download Application Form
- Application Start : 15/03/2023
- Last Date: 31/03/2023
- Date of Draw: 01/04/2023 to 05/04/2023
- Date of Admission in Schools: 01/04/2023 to 10/04/2023
- Date of Admission on Waiting Seats: 01/04/2023 to 15/04/2023
Name of the Classes: 3rd to 12th
Eligibility: Who is belonging to EWS Families OR His / Her Family Income is less than or equal to 1 Lakh and 80 Thousand (180000).
- हरियाणा चिराग योजना का लाभ लेने के लिए छात्र के पास हरियाणा का निवास प्रमाण पत्र (Haryana Resident Certificate) होना अनिवार्य है | ऐसे छात्र जिन्होंने अपनी शिक्षा सरकारी स्कूल से ग्रहण की है, सिर्फ उन्हीं छात्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा | Haryana Cheerag Scheme के तहत छात्र को मुफ्त में शिक्षा के लिए वही स्कूल अलॉट किया जाएगा, जिस खंड में छात्र रहते हैं |
- इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं बच्चों को मिलेगा, जो आर्थिक रूप से कमजोर है | Haryana Cheerag Scheme के लिए जिस भी छात्र का चयन किया जाएगा उसे राज्य सरकार की ओर से हरियाणा के प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करवाई जाएगी | पढ़ाई का खर्च हरियाणा सरकार ही उठाएगी | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा चिराग योजना के तहत कक्षा तीसरी से बारहवीं कक्षा तक एडमिशन लेने के लिए आवेदन किया जा सकता है | पहले हरियाणा सरकार के द्वारा 134A के आधार पर बच्चों को स्कूल में फ्री दाखिला दिया जाता था | लेकिन हाल ही में इस योजना की शुरुआत की गई है |
Fees: There is no online application fees.
Selection Process: The Selection will be based on for the admission in 03nd to 12th Class under Haryana Cheerag Scheme 2023 in Private Schools are given below:
- Family Annual Income is Less than or equal to 180000/- Verified in Family ID
- Document Verification
- Medical Examination
Document Required:
- Aadhaar Card Copy
- Applicant’s Photograph & Signature
- EWS Certificate
- Income Certificate (If Applicable)
- Family ID