Haryana Ration Depot Online Form 2023:- Food & Supplies Department, Haryana has released a notification for recruiting of Ration Card Depot Holder in Haryana State. हरियाणा सरकार ने फेयर प्राइस शॉप यानि राशन कार्ड डिपो ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये | ऑनलाइन आवेदन दिनांक 29.07.2023 से 14.08.2023 तक लिया जायेगा निचे दिए गए लिंक से हरियाणा के पात्रिक नागरिक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
राशन कार्ड डिपो के लिए कुल सीट: 3224
आयु सीमा व योग्यता: आवेदनकर्ता की आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए व 12वीं पास के साथ साथ कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है | आवेदनकर्ता उसी गाँव या वार्ड का होना चाहिए जहाँ के लिए वह ऑनलाइन आवेदन करेगा |
हरियाणा सरकार 33 फीसदी राशन डिपो की कमान महिलाओ के हाथो में देगी | राशन डिपो आवंटन में तेजाब हमले से पीड़ित महिलाओ व विधवाओं को प्राथमिकता मिलेगी | डिप्टी दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को फेयर प्राइस शॉप के लिए पोर्टल की शुरुवात की | पोर्टल के माध्यम से हरियाणा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रो में 3224 नए राशन डिपो के लाइसेंस दिए जायेंगे | लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन सिर्फ 07 अगस्त, 2023 तक सरल हरियाणा के लिए माध्यम से लिए जायेंगे | राशन डिपो में महिलाओ के लिए 33% आरक्षण का प्रावधान लागू हो गया है हरियाणा राज्य में 3224 में से 2382 राशन डिपो महिलाओ को ही दिए जायेंगे | नए राशन डिपो का आवंटन 1 अगस्त, 2022 को लागू पीडीएस कण्ट्रोल आर्डर 2022 के तहत किया जायेगा | इसके अंतर्गत 300 राशन कार्ड धारको पर एक उचित मूल्य की एक सरकारी दुकान यानि राशन डिपो का संचालन किया जायेगा | डिपो के लिए ऑनलाइन आवेदन व चयन प्रक्रिया पहली बार की जा रही है | नए डिपो धारको की सूचि 1 सितम्बर, 2023 को जारी की जाएगी |
Family ID
12th Marksheet and Basic Computer Certificate
Bank Account Passbook
Aadhar Card, Voter Card, Pan Card
Applicant Photo
Undertaking regarding No Criminal Case / EC Act case is pending against the applicant.
Undertaking regarding No applicant should be convicted in any criminal case.
Undertaking regarding No family member has been allotted other FPS.
Panchayat Resolution in favour of the applicant, duly forwarded by the concerned BDPO.
Applicant should not be Government servant / Contractual basis or getting any Government pension. (Income Proof is provided by all Candidates)
Proclamation Certificate of Chowkidar verified from village Panchayat / MC.
Map of the Proposed Place for FPS.
Caste Certificate.
Rent Agreement (In case of Rental Property)
Application Fees:
PDS License Fee: Rs. 2000/-
Security Amount: Rs. 5000/-
Document be Required at Submission:-
Important Dates of Haryana Ration Depot Online Form 2023:
Start From: 27.07.2023
Closure Date: 14.08.2023 (Upto – 05:00 P.M) [Extended]
No comments:
Post a Comment