Tuesday, September 19, 2023

Haryana Mukhyamantri Awas Yojna

                       हरियाणा सरकार


Click here to Pay more amount for plot


हरियाणा सरकार ने गरीब व जरूरतमंद परिवारों के लिए मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना नामक एक पोर्टल लांच किया जिसके तहत शहरी क्षत्रो में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) वाले परिवारों को पक्के मकान दिए जायेंगे | जिसके लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा और इसकी ऑनलाइन आवेदन 01 फरबरी, 2024 से शुरू हो चुके है | [हरियाणा माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के दूरदर्शी नेतृत्व में, हाउसिंग फॉर आल विभाग, हरियाणा सरकार, नगरपालिका क्षेत्रो में, हरियाणा की जनसंख्या की आवास की आवश्यकताओं का आंकलन करने के लिए, एक सर्वेक्षण वेब पोर्टल लांच कर दिया है]

Name of Scheme: Mukhyamantri Urban Housing Scheme [Department of Housing for All]

मिशन का अवलोकन:- 

  • सभी के लिए किफायती आवास के अधिकारी के सपने को साकार करना |
  • परिवार पहचान पत्र (फॅमिली ID) में पारिवारिक आय 1 लाख 80 हजार या उससे कम वेरीफाई हो |
  • इस योजना का लाभ सिर्फ वही परिवार उठा सकते है जिनकी फॅमिली ID बनी हुई है व नियम व शर्तो के हिसाब से वेरीफाई है |
  • इस योजना के लिए जो परिवार भी ऑनलाइन आवेदन करेगा उनका पहले सर्वे होगा उसके बार की किफायती आवास दिए जायेंगे |
  • ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले फॅमिली ID का सारा डाटा जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि व पारिवारिक आय ठीक से जांच करले |
  • ऑनलाइन अप्लाई करते समय जो मोबाइल नंबर फॅमिली ID में दिया हुआ है वो लाना जरूरी है क्युकी उसी नंबर पर OTP आएगा जिसको पोर्टल पर सबमिट करके फॉर्म को आगे बढाया जायेगा |

No comments:

Post a Comment

UPDATES

BIHAR ELECTION RESULT LIVE NOV. 2025

 CLICK HERE TO SEE PARTY WISE RESULT CLICK HERE TO SEE CONSTITUENCY WISE click here to official  site