Food & Supplies Department, Haryana
- Application Start : 24.07.2024
- Last Date: 08.08.2024 (Upto – 05:00 P.M)
राशन कार्ड डिपो के लिए कुल सीट: 3224
हरियाणा सरकार 33 फीसदी राशन डिपो की कमान महिलाओ के हाथो में देगी | राशन डिपो आवंटन में तेजाब हमले से पीड़ित महिलाओ व विधवाओं को प्राथमिकता मिलेगी | डिप्टी दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को फेयर प्राइस शॉप के लिए पोर्टल की शुरुवात की | पोर्टल के माध्यम से हरियाणा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रो में 3224 नए राशन डिपो के लाइसेंस दिए जायेंगे | लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन सिर्फ 07 अगस्त, 2024 तक सरल हरियाणा के लिए माध्यम से लिए जायेंगे | राशन डिपो में महिलाओ के लिए 33% आरक्षण का प्रावधान लागू हो गया है हरियाणा राज्य में 3224 में से 2382 राशन डिपो महिलाओ को ही दिए जायेंगे | नए राशन डिपो का आवंटन 1 अगस्त, 2022 को लागू पीडीएस कण्ट्रोल आर्डर 2022 के तहत किया जायेगा | इसके अंतर्गत 300 राशन कार्ड धारको पर एक उचित मूल्य की एक सरकारी दुकान यानि राशन डिपो का संचालन किया जायेगा | डिपो के लिए ऑनलाइन आवेदन व चयन प्रक्रिया पहली बार की जा रही है | नए डिपो धारको की सूचि 1 सितम्बर, 2024 को जारी की जाएगी |
आयु सीमा व योग्यता: आवेदनकर्ता की आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए व 12वीं पास के साथ साथ कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है | आवेदनकर्ता उसी गाँव या वार्ड का होना चाहिए जहाँ के लिए वह ऑनलाइन आवेदन करेगा |
Application Fees:
- PDS License Fee: Rs. 2000/-
- Security Amount: Rs. 5000/-
Document be Required at Submission:-
- Family ID
- 12th Marksheet and Basic Computer Certificate
- Bank Account Passbook
- Aadhar Card, Voter Card, Pan Card
- Applicant Photo
- Undertaking regarding No Criminal Case / EC Act case is pending against the applicant.
- Undertaking regarding No applicant should be convicted in any criminal case.
- Undertaking regarding No family member has been allotted other FPS.
- Panchayat Resolution in favour of the applicant, duly forwarded by the concerned BDPO.
- Applicant should not be Government servant / Contractual basis or getting any Government pension. (Income Proof is provided by all Candidates)
- Proclamation Certificate of Chowkidar verified from village Panchayat / MC.
- Map of the Proposed Place for FPS.
- Caste Certificate.
- Rent Agreement (In case of Rental Property)
No comments:
Post a Comment