Tuesday, December 17, 2024

PM Awas Yojana 2.0

 PM Awas Yojana 2.0


CLICK HERE TO APPLY ONLINE


  • Start from: 15.12.2024
  • Last Date: To Be Announced


Name of Scheme: Pradhan Mantri Awas Yojana Urban 2.0


प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पीएम आवास योजना के तहत दुसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसके तहत शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोग आवेदन कर सरकार से घर बनाने हेतु आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते है | इस योजना के तहत कच्चे मकानों में रहने वाले या बिना छत वाले परिवारों को पक्के मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी | पी एम आवास योजना के दुसरे चरण में 2,50,000 रूपए प्रदान किया जाएगा | इस योजना का लाभ निम्न और अल्प आय वाले लोगों को दिया जाएगा |


प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी 2.0 पात्र लाभार्थियों को घर बनाने या खरीदने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। योजना के तहत लाभ प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है, पात्र लाभार्थी https://pmaymis.gov.in/PMAYMIS2_2024/PmayDefault.aspx के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं या नीचे दिये गए क्व्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं । प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी 2.0 के अंतर्गत 1 करोड़ शहरी गरीब और मध्यम वर्ग परिवारों का अपने पक्के घर का सपना पूरा होगा और उन्हें बेहतर जीवन मिलेगा।


पीएम आवास योजना 2.0 का लाभ:-

  • कच्चे मकानों में रहने वालो को पक्के घर उपलब्ध कराए जायेंगे |
  • प्रत्येक लाभार्थी को घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी |
  • योजना के तहत घरों में शौचालय भी बनवाए जायेंगे जिससे स्वच्छता में सुधर होगा |
  • इस योजना के तहत घरों में बिजली व पानी की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी |
  • लाभार्थियों का चयन पारदर्शी तरीके से किया जायेगा ताकि सही व्यक्तियों को लाभ मिल सकें |

पीएम आवास योजना 2.0 का लाभ लेने के लिए जरूरी बातें:-

  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक के पास किसी भी स्थान पर पक्का घर नही होना चाहिए |
  • आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग (EWS) से संबंधित परिवार की वार्षिक आय 3 लाख तक होनी चाहिए |
  • LIG (निम्न वर्ग) वर्ग से संबंधित परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से 6 लाख (Rs. 3,00,000 to Rs. 6,00,000) तक होनी चाहिए |
  • MIG (मध्य वर्ग) वर्ग से संबंधित परिवार की वार्षिक आय 6 लाख से 9 लाख (Rs. 6,00,000 to Rs. 9,00,000) तक होनी चाहिए |

Document be Required at Submission:-

  • Aadhar Card (आधार कार्ड)
  • Ration Card (राशन कार्ड)
  • Bank Passbook (बैंक पासबुक)
  • Income Certificate (आय प्रमाण पत्र)
  • Caste Certificate (If Applicable) (जाति प्रमाण पत्र)
  • Photo (फोटो)
  • Land Document (भूमि दस्तावेज)



No comments:

Post a Comment

UPDATES

RRB Paramedical Staff Recruitment 2025

Railway Recruitment Board (RRB) has released a recruitment notification for filling up vacant post of Nursing Superintendent, Pharmacist, EC...