LIC Bima Sakhi Yojana:- केंद्र सरकार और राज्य सरकार महिलाओ को सशक्त और आत्म निर्भर बनाने के लिए नई-नई योजना चलती रहती है। इसी तरह केंद्र सरकार ने हरियाणा के पानीपत जिले में महिलाओ के लिए इस योजना को शुरू करने की घोषणा की । यह योजना हमारे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जी ने दिनांक 9 दिसम्बर 2024 को शुरू करने का एलान किया है। और यह योजना भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की और से संचालित है ।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाओ को स्वरोजगार देकर आत्म निर्भर बनाना है । इस योजना का नाम बीमा सखी योजना है । इस योजना के तहत महिलाओं को बीमा से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा और उन्हें बीमा सखी के रूप में नियुक्ति भी दी जाएगी । बीमा को जागरूकता बढ़ाने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई है । साल 2015 में पानीपत से ही प्रधानमंत्री की तरफ से बेटी बचाओ बेटी पढाओ की योजना को शुरू किया गया था। यह योजना काफी प्रभावित साबित हुई है और आज लिंग अनुपात में काफी बदलाव हुआ है।
योजना का नाम : बीमा सखी योजना
किस द्वारा शुरू की गई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
राज्य : हरियाणा के पानीपत में इस योजना की घोषणा की
लाभ : ₹7000 महीना
लाभार्थी : कम से कम 10वीं पास
आयु : 18 से 50 साल तक
बीमा सखी योजना के जरूरी पात्रता
अगर आप बीमा सखी योजना के लिए आवेदक करना चाहते है तो आप इन शर्तो के अंदर होने चाहिए
- महिला कम से कम 10 वीं पास होनी चाहिए ।
- महिला की आयु 18 से 50 साल के बीच में होनी चाहिए।
- महिला योजना के कार्यान्वयन क्षेत्र की निवासी होनी चाहिए।
- महीले के पास प्राथमिक स्तर पर सामाजिक कार्य या समूह कार्य का अनुभव होना चाहिए।
- महिला को स्मार्टफोन और इन्टरनेट का सामान्य ज्ञान होना चाहिए।
Bima Sakhi Yojana का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड या अन्य कोई भी वैध पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- शेक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
बीमा सखी योजना के लाभ
- महिलाओं को हर महीना ₹ 7000/-वेतन दिया जायेगा ।
- महिलाओं को इस योजना से रोजगार का नया अवसर मिलेगा ।
- महिलाओं को कार्य के सम्बंधित डिजिटल ज्ञान के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा ।
- महिलाओं को आत्मनिर्भर बन्ने में मदद मिलेगी ।
- महिलाओं को समान में एक नई पहचान मिलेगी ।