Tuesday, December 31, 2024

LIC Bima Sakhi Yojana

 LIC Bima Sakhi Yojana:- केंद्र सरकार और राज्य सरकार महिलाओ को सशक्त और आत्म निर्भर बनाने के लिए नई-नई योजना चलती रहती है। इसी तरह केंद्र सरकार ने हरियाणा के पानीपत जिले में महिलाओ के लिए इस योजना को शुरू करने की घोषणा की । यह योजना हमारे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जी ने दिनांक 9 दिसम्बर 2024 को शुरू करने का एलान किया है। और यह योजना भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की और से संचालित है ।


CLICK HERE TO APPLY 


प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाओ को स्वरोजगार देकर आत्म निर्भर बनाना है । इस योजना का नाम बीमा सखी योजना है । इस योजना के तहत महिलाओं को बीमा से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा और उन्हें बीमा सखी के रूप में नियुक्ति भी दी जाएगी । बीमा को जागरूकता बढ़ाने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई है । साल 2015 में पानीपत से ही प्रधानमंत्री की तरफ से बेटी बचाओ बेटी पढाओ की योजना को शुरू किया गया था। यह योजना काफी प्रभावित साबित हुई है और आज लिंग अनुपात में काफी बदलाव हुआ है। 


योजना का नाम                    :        बीमा सखी योजना

किस द्वारा शुरू की गई         :        प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी

राज्य                                    :        हरियाणा के पानीपत में इस                                                                 योजना की घोषणा की

लाभ                                    :        ₹7000 महीना

लाभार्थी                                               :           कम से कम 10वीं पास

आयु                                    :        18 से 50 साल तक


बीमा सखी योजना के जरूरी पात्रता

अगर आप बीमा सखी योजना के लिए आवेदक करना चाहते है तो आप इन शर्तो के अंदर होने चाहिए

  • महिला कम से कम 10 वीं पास होनी चाहिए ।
  • महिला की आयु 18 से 50 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • महिला योजना के कार्यान्वयन क्षेत्र की निवासी होनी चाहिए।
  • महीले के पास प्राथमिक स्तर पर सामाजिक कार्य या समूह कार्य का अनुभव होना चाहिए।
  • महिला को स्मार्टफोन और इन्टरनेट का सामान्य ज्ञान होना चाहिए।

Bima Sakhi Yojana का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात

  • आधार कार्ड या अन्य कोई भी वैध पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • शेक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र

बीमा सखी योजना के लाभ

  • महिलाओं को हर महीना ₹ 7000/-वेतन दिया जायेगा ।
  • महिलाओं को इस योजना से रोजगार का नया अवसर मिलेगा ।
  • महिलाओं को कार्य के सम्बंधित डिजिटल ज्ञान के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा ।
  • महिलाओं को आत्मनिर्भर बन्ने में मदद मिलेगी ।
  • महिलाओं को समान में एक नई पहचान मिलेगी ।









Tuesday, December 17, 2024

PM Awas Yojana 2.0

 PM Awas Yojana 2.0


CLICK HERE TO APPLY ONLINE


  • Start from: 15.12.2024
  • Last Date: To Be Announced


Name of Scheme: Pradhan Mantri Awas Yojana Urban 2.0


प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पीएम आवास योजना के तहत दुसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसके तहत शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोग आवेदन कर सरकार से घर बनाने हेतु आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते है | इस योजना के तहत कच्चे मकानों में रहने वाले या बिना छत वाले परिवारों को पक्के मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी | पी एम आवास योजना के दुसरे चरण में 2,50,000 रूपए प्रदान किया जाएगा | इस योजना का लाभ निम्न और अल्प आय वाले लोगों को दिया जाएगा |


प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी 2.0 पात्र लाभार्थियों को घर बनाने या खरीदने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। योजना के तहत लाभ प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है, पात्र लाभार्थी https://pmaymis.gov.in/PMAYMIS2_2024/PmayDefault.aspx के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं या नीचे दिये गए क्व्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं । प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी 2.0 के अंतर्गत 1 करोड़ शहरी गरीब और मध्यम वर्ग परिवारों का अपने पक्के घर का सपना पूरा होगा और उन्हें बेहतर जीवन मिलेगा।


पीएम आवास योजना 2.0 का लाभ:-

  • कच्चे मकानों में रहने वालो को पक्के घर उपलब्ध कराए जायेंगे |
  • प्रत्येक लाभार्थी को घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी |
  • योजना के तहत घरों में शौचालय भी बनवाए जायेंगे जिससे स्वच्छता में सुधर होगा |
  • इस योजना के तहत घरों में बिजली व पानी की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी |
  • लाभार्थियों का चयन पारदर्शी तरीके से किया जायेगा ताकि सही व्यक्तियों को लाभ मिल सकें |

पीएम आवास योजना 2.0 का लाभ लेने के लिए जरूरी बातें:-

  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक के पास किसी भी स्थान पर पक्का घर नही होना चाहिए |
  • आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग (EWS) से संबंधित परिवार की वार्षिक आय 3 लाख तक होनी चाहिए |
  • LIG (निम्न वर्ग) वर्ग से संबंधित परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से 6 लाख (Rs. 3,00,000 to Rs. 6,00,000) तक होनी चाहिए |
  • MIG (मध्य वर्ग) वर्ग से संबंधित परिवार की वार्षिक आय 6 लाख से 9 लाख (Rs. 6,00,000 to Rs. 9,00,000) तक होनी चाहिए |

Document be Required at Submission:-

  • Aadhar Card (आधार कार्ड)
  • Ration Card (राशन कार्ड)
  • Bank Passbook (बैंक पासबुक)
  • Income Certificate (आय प्रमाण पत्र)
  • Caste Certificate (If Applicable) (जाति प्रमाण पत्र)
  • Photo (फोटो)
  • Land Document (भूमि दस्तावेज)



SBI Clerk Vacancy 2024-25

 State Bank of India (SBI)


CLICK HERE TO APPLY ONLINE


  • Application Begin : 17/12/2024
  • Last Date for Apply Online : 07/01/2025
  • Last Date for Pay Exam Fee : 07/01/2025
  • SBI Clerk Exam Date Phase I : February 2025
  • Phase II Mains Exam Date : March / April 2025


APPLICATION Fee 
  • General / OBC / EWS : 750/-
  • SC / ST / PH: 0/-


Post Name

Total Post

SBI Clerk Eligibility

Junior Associates (Clerk)

13735

  • Passed / Appearing Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India.
  • Knowledge of Local Language
 

Pay Scale: Rs. 26730/- + Other Allowance

Self Declaration (Should be Written by Hand): I, _______ (Name of the candidate), hereby declare that all the information submitted by me in the application form is correct, true and valid. I will present the supporting documents as and when required.


CLICK HERE FOR OFFICIAL DETAIL

Thursday, December 5, 2024

Karnal Court Clerk Recruitment 2024

 Office of The District and Session Judge, Karnal 


DOWNLOAD APPLICATION FORM


  • Start from: 05.12.2024
  • Last Date: 24.12.2024 (Upto – 05:00 P.M)

Total No. of Posts: 50

Name of the Post: Clerk

  • General: 24 Posts
  • BCA: 05 Posts
  • BCB: 04 Posts
  • SC: 08Posts
  • PwD (B or LV / D& H.H): 02 Posts
  • ESM (General): 02 Posts
  • ESM (BCA): 02 Posts
  • ESM (BCB): 02 Posts
  • ESM (SC): 02 Posts

Age Limit (18 to 42 years as on 01.01.2024): 

  • For General: Born not earlier than 02.01.1982 and not later than 01.01.2006. 
  • For SC / BC: Born not earlier than 02.01.1977 and not later than 01.01.2006. 

Qualification: Bachelor Degree in any stream and should have 30 w.p.m typing speed in English.

Fees: There is no application fees for all applicants.

Selection Process: The Selection will be based on for the posts of Clerk in Karnal Court Recruitment 2024 are given below:

  • Written Test
  • Skill Test
  • Document Verification
  • Medical Examination

Pay Scale: Rs. 25500/-.


Thursday, November 21, 2024

IDBI JAM and AAO Recruitment 2024

 Industrial Development Bank of India (IDBI)


CLICK HERE TO DOWNLOAD EXAM DATE NOTICE


CLICK HERE TO APPLY ONLINE


  • Application Start : 21.11.2024
  • LAST Date: 30.11.2024
  • Date of Exam Date: 15.12.2024

Total No. of the Posts: 600

Name of the Posts:

  • Junior Assistant Manager (JAM): 500 Posts
    • General: 203 Posts
    • EWS: 50 Posts
    • OBC: 135 Posts
    • SC: 75 Posts
    • ST: 37 Posts
  • Specialist – Agri Asset Officer (AAO): 100 Posts
    • General: 40 Posts
    • EWS: 10 Posts
    • OBC: 26 Posts
    • SC: 15 Posts
    • ST: 09 Posts


Qualification: 

  • For Junior Assistant Manager (JAM): Bachelor Degree in any stream with 60% marks (55% marks for SC / ST / PwD)
  • For AAO: B.Sc / B.Tech / B.E in Agriculture / Horticulture / Agriculture Engineering / Fishery Science / Engineering, Animal Husbandry / Veterinary Science / Forestry / Daury Science / Technology / Food Science / Technology / Pisciculture / Agro Forestry / Sericulture with 60% marks (55% marks for SC / ST / PwD)

Fees: Rs. 1050/- for General / OBC / EWS candidates and Rs. 250/- for SC / ST / PwD candidates

Self Declaration (Should be Written by Hand): I, _______ (Name of the candidate), hereby declare that all the information submitted by me in the application form is correct, true and valid. I will present the supporting documents as and when required.


Friday, October 18, 2024

Haryana Lado Lakshmi Yojna

                 Haryana Lado Lakshmi Yojna


CLICK HERE TO APPLY ONLINE



  • Start from: Coming Soon
  • Last Date: Coming Soon

हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है जिस योजना का नाम ‘लाडो लक्ष्मी योजना‘ है | केंद्र में राज्य सरकार की तरफ से महिलाओं व बेटियों को आगे बढाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है | सरकार द्वारा लगातार महिलाओ के उत्थान व उन्हें सशक्त बनाने के लिए लगातार नई योजनाएं शुरू की जा रही है | इन योजनाओं को शुरू करने के पीछे सरकार का यही लक्ष्य रहता है कि महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषो के बराबर की भागीदारी निभा सकें और उन्हें किसी पर भी निर्भर न रहना पड़ें | 

Name of Scheme: Lado Lakshmi Yojna (लाडो लक्ष्मी योजना)

इस योजना के माध्यम से प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही महिला को प्रत्येक माह 2100/- रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी | इस लाडो लक्ष्मी योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की गरीब एवं कमजोर वर्ग की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है | इस योजना के माध्यम से सरकार का उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाना है | इस योजना के माध्यम से प्रदेश की प्रत्येक गरीबी वर्ग की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जिसका उपयोग करके महिलाएं अपना व्यापार शुरू कर सकती है व आर्थिक रूप से मजबूत हो सकेंगी |


लाडो लक्ष्मी योजना का उद्देश्य:-

  • इस योजना के जरिए गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाली महिलाओं को प्रति माह 2100/- रूपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी |
  • महिलाओं में खुद के प्रति आर्थिक स्वतंत्रता को बढावा देने में मदद मिलेगी |
  • महिलाओं को अपने घर में योगदान करने में सक्षम बनाया जायेगा |
  • योजना के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के स्तर में सुधार लाया जायेगा |
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए कम से कम आयु 18 वर्ष की होनी चाहिए |
  • योजना का लाभ लेकर महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर बन पाएंगी | 

लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए नियम:-

  • इस योजना का लाभ सिर्फ हरियाणा राज्य की स्थाई निवासी को दिया जायेगा |
  • आवेदक महिला की आयु 18 वर्ष के कम नही होनी चाहिए व 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • अगर आवेदक महिला इस प्रकार की किसी भी अन्य योजना का लाभ ले रही है तो वह इस योजना के पात्र नही मानी जाएँगी |
  • आवेदक महिला के परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी पर नहीं होना चाहिए |
  • आवेदक महिला के परिवार में कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए |
  • आवेदक महिला के परिवार की सालना आय 1 लाख 80 हजार तक या इससे कम होनी चाहिए |

लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज:

  • हरियाणा परिवार पहचान पत्र (Family ID)
  • बैंक खाता (आधार कार्ड व परिवार पहचान पत्र से लिंक होना अनिवार्य है)
  • मोबाइल नंबर (परिवार पहचान पत्र से जुडा हुआ)
  • आयु जांच के लिए इनमें कोई एक दस्तावेज जैसे वोटर कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, शेक्षणिक सम्बंधित कोई दस्तावेज
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र (Haryana Resident Certificate)
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ



UPDATES

HSSC CET 2024

  Haryana Staff Selection Commission CLICK HERE TO DOWNLOAD GAZETTE NOTICE Total No of the Posts:  To Be Announced Name of the Exam:   Commo...