Friday, July 31, 2020

Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department (Government of Haryana)


Haryana Food Supplies has launched a portal to download BPL (Below Poverty Line) / AAY (Antyodaya Anna Yojna) / OPH (Other Poverty Holding)  / APL (Above Poverty Line) Ration Card of Haryana State Candidates.






Name of Scheme: BPL / AAY / OPH / APL Ration Card

Eligibility: Only those family annual income is less than 1.80 Lakhs verified in PPP (Parivar Pehchan Patra) – Family ID.

हरियाणा सरकार के इस फैसले के अनुसार सरकार मई माह से ऐसे सभी परिवार जिनकी फॅमिली ID में इनकम 1 लाख 80 हजार या उससे कम वेरीफाई है उन सभी परिवारों को बी.पी.एल (BPL), अंत्योदय अन्न योजना (AAY), अन्य प्राथमिकता वाले घर (OPH) परिवार में जोड़ा जा रहा है | ऐसे परिवार जिनकी फॅमिली ID यानी परिवार पहचान पत्र में इनकम 1 लाख 80 हजार वेरीफाई है उनके फॅमिली ID रजिस्टर्ड मोबाइल न. पर मेसेज भेज कर इस बारे में अवगत कराया जा रहा है | यदि आपके पास कोई मेसेज नहीं आया है और आपकी फॅमिली ID में इनकम 1 लाख 80 हजार या उससे कम वेरीफाई है तो इस पेज में दिए गए लिंक द्वारा अपना राशनकार्ड ऑनलाइन डाउनलोड हो जायेगा | अगर आप अपना राशन कार्ड का स्टेटस चेक करना चाहते है तो आप इस पेज के लास्ट में दिए गए लिंक द्वारा चेक कर सकते है | पहले हरियाणा में राशनकार्ड सिर्फ आधार कार्ड से लिंक था मगर अब हरियाणा फ़ूड डिपार्टमेंट ने राशनकार्ड को अप्रैल 2022 से फॅमिली ID से लिंक करना शुरू कर दिया है | जिसकी आय (Income) फॅमिली ID में 1 लाख 80 हजार से ज्यादा वेरीफाई है उन सभी परिवार के गरीबी रेखा से ऊपर (APL) राशन कार्ड बनेंगे |











No comments:

Post a Comment

UPDATES

PM Awas Yojana 2.0

  PM Awas Yojana 2.0 CLICK HERE TO APPLY ONLINE Start from:  15.12.2024 Last Date:  To Be Announced Name of Scheme:  Pradhan Mantri Awas Yoj...